नालंदा के वेना थाना इलाके के सिहुली गांव के पइन में सुबह एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे तभी पईन के किनारे शव दिखाई दिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष नगेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को देखने से यह लग रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंका गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.