बिहार के नालंदा जिले में मात्र एक हजार रुपये के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बड़ा भाई नशे में धुत थे और नशे की हालात में ही उसने अपने छोटे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना कराय परसुराय थाना इलाके के मखदुमपुर गांव की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं हत्या करने के बाद बड़ा भाई मौके से फरार बताया जा रहा है. मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है वहीं आरोपी बड़े भाई का नाम शैलेश कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, बड़ा भाई शैलेश पासवान नशे में धुत होकर घर पहुंचा उसी समय छोटे भाई ने उसे दिए गए रुपए की मांग कर दी. फिर क्या था शैलेश आग बबूला हो गया और फिर दोनों में मारपीट हुई उसके बाद तुरंत शैलेश ने कमर से पिस्टल निकाली और अपने छोटे भाई पवन के पेट में गोली मार दी. वहीं घटना के बाद जख्मी पवन को पुलिस इलाज के लिए पटना ले जा रही थी. इसी दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गोली मार हत्या किए जाने की के बाद पुलिस टीम को गांव भेज दिया गया है. जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा. हत्या के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. गोली मारने के बाद आरोपी भाई गांव छोड़ कर फरार हो गया है.