शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले की छात्रा झूठे प्रेम के जाल में फंसकर बर्बाद हो गई. उसके प्रेमी ने पहले तो उससे मंदिर में शादी रचाई, फिर उसे ले जाकर कोलकाता में रखा. जब वह कोलकाता से लौटकर आया तो छात्रा को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. भागने के दौरान वह छात्रा का मोबाइल, उसके सभी कपड़े और कागजात भी लेते गया, ताकि कोई सबूत पीछे नहीं रह जाए. अब प्रेमिका पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि गांव के रास्ते पढ़ाई के लिए जाने के दौरान चेवाड़ा थाना के बरारीबीघा निवासी अमरजीत चौहान से उसे प्रेम हो गया. इसके बाद 14 अप्रैल को उसने गिरीहिंडा पहाड़ के शिव मंदिर में शादी रचा ली. शादी के बाद वह अपने पति के साथ कोलकाता चली गई. कोलकाता ले जाकर युवक ने छात्रा का यौन शोषण किया और मन भर जाने के बाद उसे लेकर बिहार लौट आया.
कोलकाता में कुछ दिन रहने के बाद बस के जरिये छात्रा को लेकर शेखपुरा लेकर आ गया. लौटने के बाद उसने छात्रा को एक किराए के कमरे में रखा. यहां भी वह छात्रा का शोषण करता रहा. इस बीच एक दिन वह अचानक छात्रा का मोबाइल, कपड़ा और सभी कागज लेकर फरार हो गया. छात्रा ने बताया कि उसके मोबाइल में शादी की तस्वीर भी थी. इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
छात्रा ने बताया कि जब उसके परिवार के लोग युवक के घर पर खोजने के लिए गए तो पता चला कि सभी लोग यहां से भाग गए हैं और नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोन सिकटा स्थित ननिहाल में रह रहे हैं. परिवार के लोग जब वहां भी युवक से मिलने के लिए गए तो उसके मामू नीतीश कुमार आदि ने मारपीट कर सबको भगा दिया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.