नालंदा: वज्रपात से युवक की हुई मौत, 12 दिन पहले हुई शादी,परिजनों में मचा कोहराम
नालंदा: शुक्रवार की रात वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. उस युवक की शादी मात्र 10 दिन पहले ही हुई थी. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. युवक का नाम कौशल कुमार चंदन (30) बताया जाता है. वह अवधेश प्रसाद का पुत्र था.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे आयी अचानक तेज बारिश में कौशल अपने पिता अवधेश प्रसाद और मां विमला देवी के साथ खलिहान में रखे पुआल और अनाज को त्रिपाल से ढंकने के लिए गया था. अचानक ही खलिहान में लगे शीशम के पेड़ पर वज्रपात हो गया. जिससे कौशल बुरी तरह से झुलस गया. जबकि कुछ दूर पर खड़े माता-पिता भी मामूली रूप से जख्मी हुए.
घटना के बाद आस पड़ोस के लोग आनन-फानन में कौशल एवं उसके माता पिता को इलाज के लिये सिलाव PHC ले गए, जहां चिकित्सकों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया. माता-पिता का इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. पत्नी के साथ साथ माता-पिता एवं छोटा भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का छोटा भाई मूक है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आपदा राहत के तहत पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी.
बता दें कि कौशल बीसीए की पढ़ाई कर लॉकडाउन में वो अपने माता-पिता के साथ घर पर रह रहा था. बीते 26 अप्रैल को ही उसकी शादी बेना थाना क्षेत्र के सिरनामा निवासी पप्पू यादव की पुत्री गुड़िया के साथ हुई थी. अभी तो गुड़िया के हाथों की मेहंदी का रंग छूटा भी नहीं था कि उसके जीवन में अंधेरा छा गया. 12 दिन में ही वह विधवा हो गयी.