सीवान जिले में बीती रात अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुन परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव की है.
मृतक की पहचान ओपी सराय थाना क्षेत्र अतरसुआ निवासी सरस्वती देवी के रूप में की गई. बताया जाता है कि बुधवार की रात महिला अपने घर छत पर सोई हुई थी. तभी कुछ अज्ञात अपराधी महिला को गोली मारकर फरार हो गए.
गोली चलने की आवाज सुन कर घर के कमरे में सोए अन्य सदस्य छत की तरफ भागे. जहां उन्होंने महिला को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद वे आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों का कहना है कि ऐसे आधी रात को किसी के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए