नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड का मुढारी गांव सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. गांव के दो पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई. इस घटना में मुढारी निवासी 40 वर्षीय हीरा पासवान की मौके पर मौत हो गई.
बताया गया कि सुबह में कहार टोली के कुछ लड़के गांव के निकट गड्ढे में मछली पकड़ने गए थे. पूर्व की रंजिश के कारण पासवान टोली के लड़कों ने इसका विरोध किया और उन लड़कों की जमकर पिटाई कर दी. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गांव में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि मारपीट की सूचना जैसे ही दोनों टोले में फैली, दोनों तरफ के लोगों का जुटान हो गया. रोड़ेबाजी के बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इसी बीच एक गोली हीरा पासवान के सिर में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाद में सूचना पाकर पहुंची हरनौत थाने की पुलिस को पासवान टोली के लोगों का कड़ा प्रतिकार झेलना पड़ा. पुलिस बल मौके पर कैम्प किए हुए है. भीड़ पुलिस को शव उठाने नहीं दे रही है.
घटना के कुछ देर बाद पहुंचे हरनौत पुलिस के ऊपर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके उपरांत हरनौत थाना, थाना, चरो थाना, वेना थाना की टीम पहुंचकर मुढारी गांव में बदमाशों की तलाश जारी कर दी. तलाशी के दौरान दो युवक को एक पिस्टल के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक हीरा पासवान को दो पत्नी है और सात बेटी जो काफी छोटा है. वहीं परिजनों का मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर गांव में ही डेड बॉडी रखे हुए हैं. पत्नी तथा बच्चों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. गोली चलने के बाद गांव में काफी कोहराम मचा हुआ है.