रेलवे का बड़ा एलान: बिहार में 23 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है.रोज कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है. लोग ईलाज के अभाव मर रहे हैं.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.
पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी कम हो गई थी और दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी बड़ी तेजी से सूबे में फ़ैल रहा है. इसलिए रेलवे ने यह बड़ा निर्णय लिया है. आगे ये ट्रेनें काम से चलाई जाएंगी, इसकी सूचना यात्रियों को बाद में दी जाएगी. फिलहाल 29 अप्रैल से इन सभी 46 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया जायेगा.
बंद की गईं 23 जोड़ी ट्रेनों की पूरी लिस्ट –
