अनोखी शादी: पति ने प्रेमी से करा दी अपनी पत्नी की शादी
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में अजब-गजब प्यार का एक मामला सामने आया है. प्यार एक महिला को उस समय हुआ, जब उसकी शादी हो गई थी. पति ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए काफी समझाया, पर वह नहीं मानी. इसके बाद पति ने पत्नी के प्यार के लिए उसकी शादी प्रेमी से करा दी, इतना ही नहीं शादी के बाद दोनों को आशीर्वाद भी दिया.
मामला भागलपुर के सुल्तानगंज का है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी उसके प्रेमी के साथ कर दी.दरअसल सात साल पूर्व खगड़िया जिले की रहने वाली सपना कुमारी का विवाह सुल्तानगंज के गली नंबर पांच निवासी उत्तम मंडल से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद रिश्तेदार से सपना की आंखें चार हो गई और प्रेम प्रसंग बढ़ चला.
इसकी भनक जब पति को लगी तो कई बार विरोध हुआ, लेकिन सपना नहीं मानी सपना के दिल में उस युवक के लिए प्यार बढ़ता चला गया. परिवारवालों और पति के बार-बार कहने पर भी सपना नहीं मानी. इसी से आजिज होकर सपना के पति ने अपनी सहमति दे दी और अपने ही रिश्तेदार राजू कुमार से उसकी शादी परिवार के उपस्थिति में सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में करा दी.
वहीं महिला अपने दो छोटे बच्चों को पहले पति के पास छोड़ नए पति के साथ चली गई. जैसे ही लोगों को इस अनोखी शादी की भनक लगी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए और फिर प्रेमी और पत्नी ने पति का आशीर्वाद लिया. सपना के पूर्व पति उत्तम मंडल ने दोनों के दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उसकी आंखें नम हो गई. रोते-रोते उसने बस इतना कहा कि जोड़ियां ऊपर वाले के हाथ में होती है. हम सब तो महज उसके हाथ की कठपुतली है.