केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए दिल्ली में बढ़ाया लॉकडाउन
दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन ही आखिरी हथियार है. जिस तरह से केस बढ़ रहे थे. आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि अब ये लॉकडाउन अगले सप्ताह खुलेगा. इस बीच सभी आवश्यक सेवाएं उसी तरह से जारी रहेंगी जैसी पहले जारी थी. इससे कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी. रविवार को डिजिटल प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में पड़ रही आक्सीजन की कमी के बारे में भी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली को अब 490 मीट्रिक टन आक्सीजन अलाट की गई है. कल केंद्र सरकार ने 10 टन और बढ़ाई है. मगर दिल्ली में 335 मीट्रिक टन तक ही आक्सीजन पहुंच रही है. हम और हमारे अधिकारी रात दिन लगे हुए हैं. कई जगह हम सफल हुए हैं कुछ जगह फेल भी हुए हैं. मगर हम पूरी मेहनत से लगे हुए हैं. मगर बहुत ज्यादा कठिन परिस्थिति है.
हमने कम एक पोर्टल बनाया है जिस पर आक्सीजन मैन्यूफक्चरर से लेकर अस्पतालों तक को 2-2 घंटे में बताना होगा कि उनका स्टेट्स क्या है. जिससे यह पता चलता रहेगा कि किस अस्पताल में किस समय तक के लिए आक्सीजन बची है। जिससे समुचित कदम उठाए जा सकें.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी संक्रमण दर को कम नहीं किया जा सका है, संक्रमण दर को और भी कम किए जाने को लेकर ये कदम उठाया गया है.
दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 348 मरीजों की मौत हुई थी.