पटना: दानापुर में 18 लोगों से भरी पिकअप गंगा में गिरी, 10 शव मिले, 7 की तलाश जारी
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की अल सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां दानापुर में पीपा पुल से एक जीप आज सुबह गंगा नदी में गिर गई. इस वैन में सवार एक ही परिवार के 18 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. अब तक 10 शव गंगा से निकाले जा चुके हैं. 2 लोग तैरकर बाहर आ गए. बाकी की तलाश जारी है. सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं जो दियारा के अखिलपुर में तिलक समारोह में शामिल होकर दानापुर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पीपा पुल से गुजर रही थी, तभी सवारी जीप रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.

स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. प्रशासन JCB की मदद से गाड़ी को निकालने में जुटा है. डूबे लोगों की तलाश में SDRF की टीम को लगाया गया है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. SDRF की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही स्थानीय तैराकों को पानी में डूबे लोगों की तलाश में लगाया गया.

इस बीच, घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. चारों तरफ चीख-पूकार मच गई.
यहां रहनेवाले लोगों का कहना है दियारा में बसे गांवों के लिए यही पीपा पुल विकल्प है, जिसके कारण इस दो पहिया और चार पहिया वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं. अधिक दबाव के कारण पुल कई जगह से जर्जर हो गया है. जिसकी मरम्मत की लंबे समय से मांग की जा रही है. वहीं नदीं में गिरे जीप की हालत भी जर्जर बताई जा रही है.