नालंदा: चार दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक, लाखों की सम्पत्ति का हुआ नुकसान, मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार
नालंदा: नालंदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों को रौंद दिया. जिससे लाखों की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के पास स्टेट हाइवे 78 की है. हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नूरसराय बाजार में अनियंत्रित होकर एक ट्रक मेडिकल, मिठाई के दुकान समेत चार दुकानों में जा घुसी. घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है.