हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बंदिशें बढ़ी हैं. नई बंदिशों के अनुसार अब प्रदेश में शादियों, सामाजिक समारोह, अंतिम संस्कार में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. सीएम जयराम ठाकुर ने नई पाबंदियों के बारे में जानकारी दी है.
वहीं, सरकारी कार्यालयों में फाइव डे वीक होगा. शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टाफ आएगा. उधर, बसों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जाएगा. नई व्यवस्था फिलहाल एक मई तक लागू रहेगी. शिक्षण संस्थान भी एक मई तक बंद किए गए हैं. एक मई के बाद कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नवरात्र के बाद मंदिर आम जनता के लिए बंद किए जा सकते हैं. मंदिरों को केवल पूजा के लिए ही खोलने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. सोशल गेंदरिंग पर भी बंदिश लगाई है. उन्होंने कहा कि शादियों और अन्य आयोजनों में अब 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. शादी चाहे हाल आदि बंद क्षेत्र में हो या फिर खुले में हो. वहीं, अंतिम संस्कार में भी पचास लोग शामिल हो सकेंगे. 1 मई को दोबारा रिव्यू किया जाएगा और आगामी फैसला लिया जाएगा.
सीएम ने आगामी 22 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोरोना पर अन्य महत्वपूर्ण फैसले लेने के भी संकेत दिए हैं. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों पर भी बंदिशें लगाने के संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने दिए हैं.
बता दें कि हिमाचल में बीते 24 घंटों के दौरान दो हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों को मौत हुई है. एक्टिव केस 9,717 पहुंच गए हैं. अब तक प्रदेश में 1,202 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.