Corona: मेडिकल एडवाइस के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, अब घर पर ही मिल जाएगी डॉक्टर की सलाह, IMA ने जारी की डॉक्टरों की लिस्ट
पटना: कोविड से जुड़ी मेडिकल एडवाइस के लिए अब आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. बिहार के कोविड मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर फोन पर मुफ्त परामर्श देंगे. आईएमए ने कोरोना को देखते हुए 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची जारी की है. जिससे लोग मुफ्त डॉक्टरी परामर्श ले सकते हैं. इससे लोग कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे.
इन नंबरों पर कोई भी कोविड मरीज या उनके परिजन टेलीमेडिसीन के माध्यम से सलाह ले सकते हैं. इन टेलीफोन/मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि आप बिहार के किसी भी जिले में हों, आप नजदीकी जिले के डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं.

IMA के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और सचिव डॉ. सुनील कुमार ने नंबर जारी करते हुए कहा कि कोविड मरीज या फिर उनके परिजन सुबह 10 से 12 बजे तक या शाम 4 से 6 बजे के बीच परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई कोविड गाइडलाइन का भी स्वागत किया है. IMA ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. इसके अलावा यह भी सलाह दी है कि हल्के लक्षण वाले मरीज अपने पास के डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
देखा जाता है कि लोगों को वायरल फीवर होने के बाद भी लोग अस्पताल जाकर कोरोना जांच करा लेते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसके रोकथाम के लिए लोग अब डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे.