झारखंड के जमशेदपुर के पटमदा थाना अंतर्गत पटमदा बस्ती के पास स्थित तालाब के पास खेत में पटमदा बाजार में रहने वाली युवती (22) के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती अपने प्रेमी के साथ तालाब किनारे बैठी थी और इसी दौरान पांचों आरोपी वहां पहुंचे. आरोपियों ने प्रेमी की पिटाई कर उसकी बाइक छिन ली और युवती के साथ गैंगरेप किया. प्रेमी वहां से भाग कर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना सोमवार शाम 6:30 से रात 10 बजे के बीच की है. पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों में धनराज महतो, रंजीत महतो, कल्लू महतो, बुलेट महतो और हरी महतो शामिल हैं. सभी आरोपी पटमदा बस्ती के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि, पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराया.
पुलिस के मुताबिक, युवती सोमवार शाम अपने प्रेमी के साथ बाइक पर तालाब के पास गई थी. दोनों बैठकर वहां बात कर रहे थे. इसी बीच पांचों युवक वहां आ पहुंचे और युवती के प्रेमी को मारपीट कर भगा दिया. आरोपियों ने युवती के प्रेमी की बाइक भी छीन ली. इसके बाद युवती का प्रेमी भागते हुए थाना पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पांचों आरोपी युवती को वहीं छोड़ मौके से भाग निकले. युवती के प्रेमी की बाइक भी पुलिस ने घटनास्थल से ही बरामद कर ली है. पीड़िता के बयान पर थाना में पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि पांच आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया है. युवती अपनी प्रेमी के साथ बैठी थी. प्रेमी को भगा आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.