कटिहार: फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गयी 14 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता द्वारा आपबीती बताए जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपित युवक को पकड़ जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक दो लड़की शौच करने खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान समीप के रहने वाले बीरबल कुमार साह और उसके मौसेरे भाई ताराचंद सह ने बाइक से नाबालिग को अगवा कर लिया. एक लड़की किसी तरह भाग निकली. पीर मकाम नहर के समीप ले जाकर दोनों आरोपित युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि रात भर आरोपित युवकों ने उसे अपने कब्जे में रखा. सुबह बाइक से गांव के समीप छोड़ दिया. स्वजन रातभर खोजबीन करते रहे. पीड़िता ने घरवालों को आपबीती बताई. जानकारी होते ही ग्रामीणों ने गांव के समीप रहने वाले दोनों युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.