आर्केस्ट्रा के नामपर नाबालिग डांसरों को छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया, डरा-धमका कर बारी-बारी से किया रेप
पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छत्तीसगढ़ के भिलाई से आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने आईं दो नर्तकियों के साथ संचालक ने दुष्कर्म किया.पीडि़ता ने आर्केस्ट्रा संचालक बिपिन गिरि को नामजद करते हुए नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने हुए आरोपित बिपिन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही.
बताया जाता है कि 15 अप्रैल को भिलाई से दो लड़कियां आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए नौबतपुर के एक गांव में आई थीं. यहां पहुंचने पर संचालक ने उनसे जबरन देह व्यापार कराना चाहा तो लड़कियों ने इन्कार कर दिया. शनिवार को आरोपित बिपिन ने दोनों नर्तकियों को अपने घर में बंद कर दुष्कर्म किया. बिपिन के साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनके नाम वह नहीं जानती है. घटना के बाद किसी तरह नर्तकियों ने इसकी सूचना स्वजनों को दी. उसके बाद 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी.
रविवार को थानेदार ने अपनी टीम के साथ उस ठिकाने पर छापेमारी की, जहां दोनों नाबालिग डांसरों को छिपाकर रखा गया था. रेस्क्यू कर पुलिस टीम ने दोनों को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद उनका बयान लिया. इस पूरे कांड में नौबतपुर के रहने वाले बिपिन गिरि का नाम सामने आया. छापेमारी कर पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
दोनों पीड़ितों के बयान पर बिपिन गिरि के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही दोनों पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए पटना के गर्दनीबाग स्थित हॉस्पिटल भेज दिया गया. सोमवार को इनका बयान दर्ज कराया जाएगा. थाना पर लाकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ भी की गई है. पुलिस के अनुसार शराब और दूसरे आपराधिक मामलों में बिपिन पहले भी जेल की हवा खा चुका है.