हिमाचल प्रदेश : चंबा में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 3 दोस्तों की मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार देर रात एक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है. दुर्घटना उस वक्त घटी, जब ये तीनों एक कार में कहीं से अपने घर को लौट रहे थे. अचानक पहाड़ से एक चट्टान कार पर आन गिरी. मलबे के साथ यह कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. पता चलने पर आसपास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, लेकिन वहां तीनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक युवकों की पहचान गांव कुम्हारका निवासी नवीन पुत्र सुदेश कुमार और अक्षय कुमार पुत्र मुकेश कुमार के अलावा गांव भरैणी के कुशल कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों रात करीब सावा 8 बजे कार HP02-0372 में सवार थे और अपने घरों को जा रहे थे. उटीप के पास अचानक से सड़क के ऊपर से ल्हासा आन गिरा, जिसकी चपेट में आई कार मलबे के साथ ही सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार की लाइट जलते देखी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों ने हादसे में घायल हुए तीनों कार सवार युवकों को निकालकर मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया. वहां उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया तो आधी रात को सदर पुलिस थाना चम्बा से शशिपाल की अगुवाई में टीम अस्पताल पहुंची और शवों को अपने पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया.
रविवार सुबह इस हादसे के बारे में पता चलते ही समूचे पंजला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा अरूल कुमार ने बताया है कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है. मामले को CRPC की धारा 174 के तहत दर्ज किया गया है.