हिमाचल: चाचा और नाबालिग भतीजी ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पलासला गांव में 26 वर्षीय युवक और 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है युवक और लड़की रिश्ते में चाचा-भतीजी थे.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम प्लासला गांव रवाना हो गई है. खुदकुशी करने वालों की पहचान शशिकांतऔर गौरी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर शशिकांत की मां जब अपने सिलाई सेंटर से घर लौटी तो उसने बेटे को आवाज लगाई. जब कहीं से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने अपने बेटे के कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर झांका. कमरे के अंदर का हाल देखकर मां के होश उड़ गए. उस कमरे में शशिकांत और गौरी फंदे से लटके हुए थे.
जानकारी के अनुसार, गौरी रिश्ते में शशिकांत की भतीजी थी. गौरी के पिता प्रीतम चंद और शशिकांत के पिता रतन दास हैं. इन दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध हैं. इस वजह से गौरी कई बार शशिकांत के घर पर ही रुक जाया करती थी. हालांकि दोनों परिवारों के मकान एक-दूसरे से काफी दूरी पर बने हैं. गौरी पिछले दो-तीन दिनों से अपने चाचा शशिकांत के घर पर ही रह रही थी.
दोनों बच्चों को फंदे पर झूलता देख शशिकांत की मां ने तुरंत गौरी के परिवार के सदस्यों और गांववालो को खबर दी. इसके साथ-साथ उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम प्लासला गांव के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल, शशिकांत और गौरी ने एकसाथ आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया – इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया.
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.