नालंदा में तेज रफ्तार का कहर: पिता के साथ बुआ के घर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
नालंदा जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है. जहां रविवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
तेज रफ्तार बना मौत का कारण
मृतक कृष्ण कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र कार्तिक चंद्र बिहारी बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता के साथ बुआ के घर मानपुर जा रहा था. जैसे ही पिता पुत्र गाड़ी से उतरे उसी वक्त अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही पुत्र की मौत हो गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सारे थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने साथ ही हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है.