नालंदा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार नाती-नानी को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत
नालंदा जिले रहुई थाना इलाके के सोनसा गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां स्टेट हाईवे-78 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार नाती सुभाष कुमार और नानी सुधा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुधा देवी अपने नाती सुभाष कुमार के साथ चेरो वृंदावन से अपने रिश्तेदार के यहां चैती छठपूजा को लेकर जा रही थी. तभी रहुई के सोनसा गांव के सभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंदा दिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.