बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना: 24 घंटे में मिले 6133 नए केस, 24 मरीजों की मौत
कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बिहार में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.सूबे में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 नये मरीज मिले हैं. सिर्फ राजधानी पटना में 2105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंक़ड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख एक हजार 236 लोगों का टेस्ट किया गया , जिसमें 6 हजार 133 पॉजिटिव पाये गये हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 29 हजार 78 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक गुरूवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2105 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कई दूसरे जिलों की स्थिति भी खराब होती जा रही है. गुरूवार को औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भागलपुर में 601, भोजपुर में 83, बक्सर में 68, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, सारण में 171, वैशाली में 105 और नवादा में 41 मरीज मिले हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 24 घंटे में 21.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या में 13.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
राज्य में इसके साथ ही कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 हो गयी. पिछले 24 घंटे में 755 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 24 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.79 फीसदी हो गई.