नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र केलोदीपुर गांव निवासी कृष्ण वल्लभ प्रसाद की विवाहिता पुत्री विभा कुमारी की जहानाबाद स्थित ससुराल में हत्या कर दी गई. जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के रामगंज साहो बिगहा गांव में उसकी शादी हुई थी. स्थानीय पुलिस ने फल्गू नदी किनारे से जलती चिता से अधजली लाश बरामद की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की शादी के बाद से ही विभा को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इसकी सूचना गाँव के लोगों ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पुलिस को लेकर जहाँ अंतिम संस्कार किया जा रहा था वहां पहुँच गए. जिसके बाद पुलिस ने अधजली लाश बरामद कर लिया.
मृतका राहुल कुमार की पत्नी बताई जा रही है. इस मामले को लेकर पिता ने पति समेत 8 को आरोपित कर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. जहानाबाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है.
लड़की के पिता ने बताया कि दो लाख दहेज नहीं देने पर बेटी की पीट-पीटकर हत्या की गई है. विभा की शादी 2018 में हुई थी. बेटी की मौत के बाद मायके में परिवार की चीख-पुकार गूंज रही है.