नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव के पास एक युवक की दिनदहाड़े पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले बाइक से जा रहे युवक को बंदूक के दम पर रूकवाया गया, उसके बाद खेत में लेकर रॉड और ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान चंदौरा गांव निवासी महेश प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है. मृतक के दादा का देहांत 12 दिनों पूर्व हो गया था. आज बरखी का दिन था. और मृतक अपने बहनोई राजेश कुमार को गांव से सिलाव बस स्टैंड छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने बंदूक के दम पर रोक कर मृतक को अपने साथ खिंच कर खेत की तरफ ले गया और रॉड और ईट से पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने हत्या का आरोप पूर्व मुखिया रंजीत कुमार लगाया है. उनका कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण पूर्व मुखिया के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.