हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा: मंडी में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब मंडी में एक कार के खाई में गिर जाने के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों और चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को एक परिवार के 4 लोग कार (Car) नंबर एचपी-30-5481 पर हाड़ाबोई से स्थानीय देवता के मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान क्षेत्र के सरौर के समीप कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. वहीं, कार लुढ़क कर खड्ड में पहुंच गई और पानी में डूब गई. इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतकों में चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर मंदिर में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई. इनमें से दादी और पोती का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया. मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार(40) उसकी माता और बेटा-बेटी निवासी हाड़ा ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के रूप में हुई है.जबकि कार चालक की पहचान प्रेमलाल निवासी बाली बटाली ग्राम पंचायत सोझा के रूप में हुई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदर नगर गुरबचन सिंह ने कहा कि शवों को निकाला जा रहा है और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपेंगे.