100 साल की महिला से छेड़खानी के आरोप में 70 साल के बुजुर्ग को मिली सजा, मुंह काला करके बिना कपड़ों के गलियों में घुमाया
चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना जिले में 100 साल की बुजुर्ग महिला से 70 साल के बुजुर्ग द्वारा छेड़खानी का मामला सामना आया है. जिस पर छेड़खानी के आरोप लगे हैं वह महिला का ही रिश्तेदार है. घटना के बाद वृद्ध महिला के परिजनों ने आरोपी बुजुर्ग का मुंह काला कर, उसे जूते और चप्पलों की माला पहनाई और उसे अर्द्धनग्न कर मोहल्ले में घुमाया. यह घटना चार दिन पहले घटित हुई, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने पर खुलासा सोमवार को हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना लुधियाना के हैबोवाल के तहत आने वाले गोपाल नगर की है. पुलिस ने वृद्ध के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया है कि 70 साल का बुजुर्ग पड़ोस में आयोजित एक समारोह से शराब के नशे में घर वापिस आ रहा था. रास्ते में उसके साले का घर था, जिसकी मृत्यु हो चुकी है. उसकी 100 वर्षीय वृद्धा पत्नी घर के आंगन में चारपाई पर आराम कर रही थी. नशे में होने के कारण वह वृद्धा के ऊपर गिर गया. यह देख कर वृद्धा की भतीजी ने वृद्ध पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू दिया.
इस पर वृद्धा के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए और और उन्होंने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया. उसके कपड़े फाड़कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया. उसका मुंह काला करने के बाद उसके गले में जूते और चप्पलों की माला डार कर गलियों में घुमाना शुरू कर दिया.बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ हुए इस घटनाक्रम को सभी गांव वाले मूकदर्शक बनकर देखते रहे, बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की.
महिला के परिजनों ने बुजुर्ग को पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी और कहा कि यदि पुलिस को बताया तो वे उसका इससे भी बुरा हाल करेंगे. बुजुर्ग से महिला के परिजनों ने जबरन माफी भी मंगवाई. इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया जिसके आधार पर यह मामला थाना तक पहुंचा है.
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने घटना के बारे में बताया कि केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही इलाके में रहते हैं. दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. एक तरफ छेड़छाड़ का है तो दूसरी तरफ से अत्याचार करने का.