बिहार में एक पति ने अपनी पत्नी की केवल इस लिये पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी क्योंकि वो किसी अजनबी से फोन पर बात करती थी. पति मुन्ना हांसदा ने 25 वर्षीय पत्नी तालो मुर्मू की हत्या अपने ससुराल में कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. हत्या की ये घटना बांका जिले के सदर अनुमण्डल के फुल्लीडुमर थाना के इनारावरण की है.
बताया जा रहा है कि मुन्ना हांसदा शादी के बाद से अधिकांश समय ससुराल में ही रहता था. ससुराल में रहने के दौरान मुन्ना को पत्नी के किसी से फोन और बात करना नागवार गुजरता था, जिसको लेकर दोनो के बीच कई बार कहा सुनी भी हो चुकी थी लेकिन पत्नी नहीं मानी. पत्नी द्वारा की गई अनदेखी मुन्ना को बर्दाश्त नहीं हुआ और ससुराल में ही उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
घटना को लेकर पीड़िता के पिता शिवलाल मुर्मू ने कहा कि घर पर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे. सभी लोग उनकी आवभगत में लगे हुए थे. वहीं पशुओं के साथ जंगल जाने के दौरान मुन्ना ने घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया. कुछ ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन वो भागने में सफल रहा.
फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम करा लिया है और मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. इस बाबत थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच करके जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.