HomeStateBiharनवादा: आधी रात को इंस्पेक्टर ने महिला मित्र को घर पर...

नवादा: आधी रात को इंस्पेक्टर ने महिला मित्र को घर पर बुलाया, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अवस्थित समेकित जांच चौकी पर आधी रात को उत्पाद विभाग के एक इंस्‍पेक्‍टर की महिला मित्र के कारण खूब ड्रामा हुआ. स्थिति ऐसी हो गई कि इंस्‍पेक्‍टर और सिपाही के बीच विवाद हो गया. इसके बाद वाहनों की जांच बंद कर दी गई.

सुबह में एसडीओ और बाद में उत्‍पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद को भी पहुंचना पड़ा. अब इंस्‍पेक्‍टर साहब पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

जानकारी के मुताबिक जांच चौकी पर तैनात उत्‍पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने अपनी एक महिला मित्र को निजी गाड़ी से जांच चौकी स्थित अपने डेरे में बुलवाया था. रात करीब 11 बजे महिला मित्र को लेकर गाड़ी जांच चौकी पर परिवहन कार्यालय की ओर जाने के लिए मुड़ी. शराब जांच के लिए तैनात उत्पाद सिपाही संतोष कुमार झा ने वाहन को रोकने का इशारा किया. वाहन में महिला को देख पूछा क‍ि कहां जाना है. इतना पूछा ही था कि वह भड़क गई। डांटते हुए कहा कि इंस्पेक्टर साहब के यहां जा रहीं हूं. तब सिपाही ने अपने मोबाइल से महिला की तस्‍वीर ले ली और वीडियो भी बना लिया.

इसपर महिला आगबबूला हो गई.तुरंत इंस्‍पेक्‍टर साहब को फोन लगा दिया. कुछ ही देर में इंस्पेक्टर साहब अपने आवास से निकल कर पहुंचे और संतरी की क्‍लास लगा दी. इसपर संतरी भी भड़क गया. गुस्‍से में उसने फोटो औरा वीडियो उत्‍पाद अधीक्षक को भेज दिया. उत्‍पाद अधीक्षक ने मामले की नजाकत को समझते हुए इसे उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा को भेजा. लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ तो एसडीओ और उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद खुद पहुंचे और दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ट्रेंडिंग न्यूज़