नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में DM योगेंद्र कुमार सिंह के आदेशपाल के भतीजे को दो बदमाशों ने सीने में गोली मार दी. इसके बाद वे फरार हो गए. घायल की स्थिति गंभीर है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.
गोलीबारी से टिकुलीपर मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने श्रीमंत सुमन ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है. घायल की पहचान कारू यादव के पुत्र राकेश कुमार (28 साल) के रूप में की गई है.
DM योगेंद्र कुमार सिंह के आदेशपाल भुवनेश्वर यादव ने बताया कि राकेश घर के बाहर बैठकर दातुन कर रहा था. इसी बीच दो बदमाश अवधेश और विपिन पहुंचे और राकेश के सीने में गोली मारकर फरार हो गए.
सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि अवधेश और विपिन के साथ राकेश की 3 दिन पहले कहासुनी हुई थी. दोनों पक्षों के सदस्यों काघर अगल-बगल ही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल परिजनों से पूछताछ चल रही है.