दुबई में जॉब कर रही बेटी को पटना बुलाकर माता-पिता ने किया कैद, युवती ने थाने में की शिकायत
बिहार की राजधानी पटना की एक युवती ने अपने ही माता-पिता पर घर में कैद में रखने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. इसके बाद भी उसके माता-पिता जबरदस्ती नौकरी छोड़ने का दबाव दे रहे हैं. वह दुबई में जॉब करती थी. माता-पिता ने धोखे से पटना बुला लिया.घर आने पर उसका पासपोर्ट, वीजा, मोबाइल के साथ अन्य जरूरी का सामान छीन लिया.
वह छह महीने से अपने ही घर में कैद थी. सुबह-शाम खाना के साथ सौ गालियां दी जाती थी. शुक्रवार की शाम घर से भाग निकली. घर से भागने के बाद वह कुछ लोगों की मदद से शनिवार को महिला थाना पहुंची.
युवती ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि वह दुबई में रहकर नौकरी कर रही थी, लेकिन परिवार वालों के दबाव में कुछ दिनों के लिए भारत आना पड़ा. पिछले 8 महीने से परिवार के लोग उसे बंधक बनाकर एक कमरे में रखे थे. उसे न किसी से मिलने दे रहे थे और न ही बातें करने दे रहे थे। पीडि़ता ने कहा कि घरवालों ने उसका पासपोर्ट, मोबाइल व अन्य कागजात रख लिया है. उसका कहना था कि वह माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है. उसे सारे कागजात और सामान चाहिए, जिससे वो दुबई जा सके.
वहीं थाने पहुंचे माता-पिता का कहना है कि उसकी बेटी गलत संगत में पड़ गई है. लेकिन युवती का कहना है कि वह 21 साल की है. शुरू से उसके माता-पिता पढ़ने भी नहीं देना चाहते थे. वह काम करते हुए पढ़ाई की है. बहुत मुश्किल से दुबई के एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब कर रही थी. अब उनके माता-पिता घर में कैद करके रखना चाहते हैं. युवती का कहना है घर मैं नहीं जाना चाहती घर जा कर मेरी हत्या कर दी जाएगी.
महिला थाना प्रभारी कुमारी अंचला ने बताया कि पीडि़ता को कागजात दिला दिए गए हैं, लेकिन उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. जिससे वह अपने माता-पिता के साथ रहे और उनकी मर्जी पर ही विदेश जाए.