गोड्डा: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति ने ससुराल में ही अपनी पत्नी को बिजली के तार से गले में फंदा बनाकर बेरहमी से मार डाला. यह घटना गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के नीमा गांव की है. हत्यारे पति का नाम गोपाल मंडल है, जो भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के मैंसामुंडा गांव का रहने वाला है. मृतका 19 वर्षीय किरण कुमारी के पिता भोपाल मंडल ने बलबड्डा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
बीते फरवरी माह में ही धूमधाम से भोपाल मंडल ने अपनी बेटी की शादी की थी. पिता ने अपनी हैसियत से अधिक धूमधाम से विवाह कर किरण को विदा किया था. परंतु दहेज लोभी पति ने किरण को मौत के घाट उतार दिया.
पिता भोपाल मंडल ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद ही लड़के ने बाइक की मांग शुरू कर दी थी. मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण दहेज में बाइक देने की हैसियत नहीं थी. इसका परिणाम यह हुआ कि किरण को उसके पति ने अपने ससुराल में ही गुरुवार की रात्रि में गला घोट कर मार डाला और फरार हो गया.
घरवालों को इसकी जानकारी सुबह उठने के बाद हुई. देखा कि बेटी और दामाद जिस रूम में सोए थे, उसका दरवाजा खुला था. घर के लोग जब अंदर गए तो किरण को मृत पाया एवं दामाद फरार हो गया था.
बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. हत्यारोपित पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.