सुपौल: प्रेमिका से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, रातभर जारी रहा हाईवोल्टेज ड्रामा
सुपौल. बिहार के सुपौल जिले के निर्मली में एक बार फिर शोले फिल्म का वो सीन दोहराया गया है जिसमें वीरू (धर्मेंद्र) अपनी बसंती (हेमा मालिनी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. यह घटना शुक्रवार रात की है. बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के विक्रमसेर के एक युवक प्रशांत कुमार का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
लड़का-लड़की दोनों शादी के लिए राजी हैं लेकिन लड़की के पिता तैयार नहीं हैं. थक हार कर प्रशांत ने वीरू का रास्ता अपनाया. शुक्रवार की रात वह लौकही से सटे सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल के अस्पताल के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक बार-बार एक ही बात कह रहा है कि शादी कराओ, वरना मरने दो. शोर-शराब सुन जब लोग अनुमंडल अस्पताल के सामने बने इस बने इस पानी टंकी के पास पहुंचे तो युवक चिल्ला कर कहने लगा कि अगर कोई कैंपस के अंदर आया तो कूद कर जान दे दूंगा. स्थानीय लोगों को पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पानी टंकी के पास पहुंची और युवक को नीचे उतरने को कहा तो युवक कहने लगा कि नीचे बाल्टी के पास एक सुसाइड नोट रखा है उसे पढ़ लीजिए. सुसाइड नोट से पता चला कि उसका गांव की लड़की से पिछले 6 साल से प्रेम-प्रसंग है. दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं है. पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और अबतक पानी टंकी पर ही चढ़ा हुआ है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रात से ही कड़ी मशक्कत में जुटी हुई है. लड़के की पहचान मधुबनी जिले के आंध्रामठ थाना क्षेत्र के विक्रमसेर गांव निवासी प्रशांत कुमार (21) के रूप में हुई है. युवक निर्मली में रहकर ही पढ़ाई करता है. विक्रेमसेर गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

इधर, स्थानीय लोग प्रशांत को उसके परिजनों से शादी के लिए बात करने का आश्वासन भी दे रहे हैं लेकिन वह लड़की से शादी की जिद पर अड़ा हुआ है. प्रशांत का कहना है कि वह होली के दिन भी पानी की टंकी पर चढ़ा था लेकिन तब उसे शादी का आश्वासन देकर मुझे उतार दिया गया. जब शादी की बात कही तो लोगो ने उसे वहां से वहां से भगा दिया गया. शनिवार सुबह भी लोगों को भीड़ पानी टंकी के पास देखने को मिली. लोग प्रशांत से नीचे उतरने के लिए बार-बार आग्रह कर रहे हैं लेकिन वह नहीं मान रहा है.