नालंदा: दहेज को लेकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी इलाके से महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र का है. जहां दहेज के खातिर ससुरालवालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि मृतका आशा देवी की बबलू बिंद के साथ 3 साल पहले शादी हुई थी. उसी वक्त से लड़की के ससुराल वाले दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे. शादी के एक साल बाद लड़की के परिजनों ने लड़के को एक गाड़ी भी दिया. इसके बाद भी लगातार वह उसे पीटता रहा और दहेज की मांग करता रहा.
दहेज के लिए हत्या
बिन्द थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में एक विवाहिता के ससुराल वालों ने लगातार दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद शनिवार को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.