हिमाचल: कसौली के होटल में चल रहे जिस्मफरोशी और जुए के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस ने आठ युवतियों के समेत 42 लोगों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कसौली के होटल में जिस्मफरोशी और जुए के खेल के मामले में पुलिस गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रेड कर कसौली के वुड क्रीक होटल में आठ युवतियों के समेत 42 लोगों को पकड़ा था. इसमें अधिकतर पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब के लोग थे. इसके बाद इनमें आठ लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें होटल के स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक सोलन पुलिस को रेड के दौरान मौके से मोबाइल, लेपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. इस क्षेत्र के होटलों में इस तरह के खेल नए नहीं हैं. पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें आती रही हैं.
पड़ोसी राज्यों के गिरोह जिस्मफरोशी और जुए के लिए सोलन जिला के होटलों को मुफीद मानते हैं. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को रिमांड पर लिया है. जबकि 34 लोगों को जमानत रिहा कर दिया है और नौ लड़कियों के बयान होने के बाद इन्हें परिजनों को सौंपा है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावर के पास होटल में जिस्म फरोशी और जुए का धंधा चल रहा है. इस पर थाना कसौली प्रभारी कर्मचारियों के साथ होटल में पहुंचे. होटल में रिस्पेशनिस्ट रोहित कुमार मिला. इसके बाद रेडिंग पार्टी की सहायता से होटल के कमरों को चेक करने पर एक कमरा के अंदर तीन लड़के व एक लड़की संदिग्ध अवस्था में मौजूद पाए गए.
जानकारी के मुताबिक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे व अन्य आठ लड़कियों को राजू नाम का व्यक्ति होटल लेकर आया था. लड़कियों ने बताया कि गरीबी व पैसों के लिए मजबूरी में ऐसा काम करना पड़ रहा है.
होटल के कमरों को चेक करने पर एक कमरे में टेबलों के चारों तरफ पुरुष व महिलाएं प्लास्टिक के चिप और ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए गए. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि इस मामले में पुलिस थाना कसौली में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच चल रही है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक रिवाॅल्वर भी किया बरामद
पुलिस को होटल में उक्त लोगों से छापेमारी के दौरान पुलिस को एक रिवाॅल्वर भी बरामद हुई है, जबकि पांच गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. जिला पुलिस सोलन की टीम ने कसौली-धर्मपुर रोड पर एक निजी होटल में सूचना के आधार पर दबिश दी और होटल में चल रहे जुआ व जिस्मफरोशी के एक गिरोह को दबोचा है. इस गिरोह में कुल 42 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें नौ लड़कियां भी थी.
पुलिस ने जुआ अधिनियम व इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस को छापेमारी के दौरान 13,92,200 रुपए की नकदी, चार लेपटॉप, छह मोबाइल, 22 पैकेट प्लेइंग कार्ड, 187 हानि-लाभ पत्र, तीन फ्लैश टेबल्स, 4020 सिक्के व 30 कुर्सियां भी बरामद की गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.