बिहार सरकार का बड़ा फैसला: स्कूल-कॉलेज 18 अप्रैल तक बंद, शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सचिवाल में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में फिलहाल स्कूल और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे. साथ ही 30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही सरकारी दफ्तरों में 35 प्रतिशत लोग ही आएंगे.
वहीं रेस्टोरेंट और ढाबे में 25 प्रतिशत लोगों के ही आने की अनुमति होगी. इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. होम डिलेवरी पर रोक नहीं लगेगी.
30 अप्रैल तक सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. सभी निजी औऱ सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. साथ ही 30 अप्रैल तक सभी सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क लगाना और सैनिटाइडर का उपयोग जरूरी होगा. महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा.
CM नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर स्तर पर मुस्तैद है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके लिए भी काम किया जा रहा है. लोगों को जो सुविधा देनी है वो दी जाएगी. महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन पर हमारी विशेष नजर है. आज एक ट्रेन से आए यात्रियों की जांच की गई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव मिले.
CM नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा. अगले 3-4 दिनों में स्थिति का जायजा लेने के बाद फिर से समीक्षा किया जाएगा. इसके बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 4-5 दिनों में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. टेस्टिंग में बढ़ोतरी, वैक्सीनेशन का काम जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि दवा लेने के बाद भी कोरोना हो जा रहा है. लोगों को इसके बारे में पता नहीं चल पा रहा है.