मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां होली के दिन हुए बड़े नरसंहार मामले के मुख्य आरोपी प्रवीण झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.आरोपी अपने कई सहयोगियों के साथ नेपाल से गिरफ्तार हुआ है.
बता दें कि मधुबनी हत्याकांड के बाद प्रवीन झा की गिरफ्तारी पुलिस के लिये एक चुनौती बनी हुई थी. मधुबनी हत्याकांड के बाद से ही प्रवीण झा उर्फ रावण को गिरफ्तार किया गया है.बता दें कि इस नरसंहार में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जा चुका है.
बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मोहमदपुर गांव में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. जिसका मुख्य आरोपी रावण सेना का अध्यक्ष प्रवीण झा है. हत्या के बाद आरोपी प्रवीण झा अपने साथियों के साथ नेपाल भाग गया था. जिसके बाद पुलिस ने आज उसे और उसके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि इस हत्याकांड के 35 नामजद अभियुक्तों में से 11 को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्याकांड की वजह से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नरसंहार करार दिया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक पर भी अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं.