बिहार के बिहारशरीफ में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में गुप्त सूचना पर की गई पुलिस छापेमारी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में तीन युवकों को पकड़ा गया. युवकों पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में पुलिस छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक महिला को मुक्त कराया है. महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सुधीर कुमार के मकान में छापेमारी की.
गिरफ्तार लोगों में सोहडीह-गोलापर निवासी सुधीर कुमार, श्रवण यादव और नूरसराय निवासी पंजाबी शर्मा शामिल है.
थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. तीनों को महिला के साथ गलत हरकत करते पकड़ा गया. महिला को मुक्त करा लिया गया है. तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है.