हिमाचल: टैक्सी में मिली 27 साल के युवक की अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक 27 साल के टैक्सी चालक की अधजली लाश उसकी ही टैक्सी में पाई गई है. स्थानीय लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस थाना नगरोटा बगवां की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत रिन पंचायत में टीका वणी योल के एक युवक की अधजली लाश उसी की टैक्सी में मिली है. पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

घटना के बाद डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन भी मौके पर पहुंचे हैं. थाना प्रभारी नगरोटा बगवां श्याम लाल शर्मा ने बताया ऐसा लग रहा है कि किसी ने मार कर कार को जलाने की कोशिश की है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके पर से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या मान कर चल रही है.
बताया जा रहा है कि पंकज एक दिन पहले बिलासपुर के लिए सवारी लेकर गया हुआ था और वापस घर लौट रहा था. उसका भाई भी ड्राइवर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है युवक अभी अविवाहित था.