बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने मंडल कारा के एंबुलेंस के चालक की बेरहमी से हत्या कर दी है.घटना सुभाष चौक के पास NH 31 पर हुई.
मंगलवार अहले सुबह एंबुलेंस ड्राइवर बीमार कैदी को PMCH, पटना छोड़कर वापस जेल लौट रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ऐंबुलेंस रुकवाया. ड्राइवर को गाड़ी से उतार कर पहले उसके दोनों हाथों का नस काटा, फिर एसिड पिलाई. इसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया अपराधियों ने उसे मरा हुआ समझ वहीं छोड़ दिया. सुबह गश्ती गाड़ी को खून से लथपथ ड्राइवर मिला. पुलिस जब उसके पास गई तो वह बेहोश था. आननफानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृत के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर गई. पुलिस वहां से रस्सी, एसिड की खाली बोतल बरामद की.
पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 38 निवासी पन्नू रजक के पुत्र धर्मेंद्र रजक (40) के रूप में हुई है. धर्मेंद मंडल कारा में सरकारी एंबुलेंस चालक था.
मृतक के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे पापा ने फोन पर कहा था कि वे बेगूसराय सदर अस्पताल से बीमार कैदी को लेकर PMCH पटना जा रहे हैं. मंगलवार अहले सुबह घर लौटेंगे. आज सुबह पुलिस ने उनकी हत्या की सूचना दी तो दंग रह गए. परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. 23 मार्च को उसकी स्कार्पियो दरवाजे से चोरी हो गई थी. इसके बाद से वह कुछ परेशान रहता था. अपराधियों ने बेरहमी से उसकी हत्या की है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे.