नालंदा: अनियंत्रित बाइक ने पिता- पुत्र को मारी टक्कर, पिता की मौत , पुत्र गंभीर रूप से घायल
नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दीपनगर थाना इलाके के डुमरावां मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक ने पिता- पुत्र को टक्कर मार दी.जिससे मौके पर पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान 50 साल के शैलेन्द्र यादव के रुप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग पर डुमरावां मोड़ के समीप जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद मौके पर पहुँच कर मुआवजा दिए जाने और कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित शांत हुए. हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि आपदा के तहत चेक प्रदान कर दिया गया है. मौके से बाइक को जप्त कर लिया गया है. जप्त बाइक के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है.