बेगूसराय में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि शादी के 4 साल बाद भी उसे बच्चा नहीं हुआ. रोजाना ताने देने और बेरहमी से मारपीट के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो अपने घरवालों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. मौत के बाद पति अपने घरवालों के साथ फरार है.
मृतक की पहचान अगापुर नवटोल गांव निवासी रमेश पासवान की पत्नी प्रीति देवी (22 साल) के रूप में की गई है. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
मृतक के भाई सिकंदर पासवान ने बताया कि प्रीति की शादी 2017 में बड़े ही धूमधाम से नवटोला निवासी देवी लाल पासवान के पुत्र रमेश पासवान के साथ हुई थी. बच्चा नहीं होने के कारण प्रीति से पति नाराज रहता था. इसी को लेकर बेरहमी से उसे मारता-पीटता भी था. प्रीति ने इस बात की जिक्र अपने मायके में भी की थी, जिसके बाद रमेश को प्रीति के घरवालों ने काफी समझाया-बुझाया था.
रविवार की रात भी बच्चे को लेकर घर में विवाद शुरू हुआ था. रमेश प्रीति के साथ गाली-गलौज करने लगा. धीरे-धीरे बात बढ़ गई और सास-ससुर और देवर भी पति का साथ देने लगे. इस दौरान चारों ने मिलकर प्रीति को बेरहमी से मारा-पीटा इसके बाद गला घोंटकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद पूरा परिवार गांव से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना प्रीति के मायके वालों को दी.
इसके बाद प्रीति के मायके वालों ने ही मंसूरचक थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. प्रीति के घरवालों ने पति, सास-ससुर के साथ 4 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज की है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बातया कि 4 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर मामले की पड़ताल शुरू हो गई है. आरोपी पति एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.