Breaking News: बिहार के पटना, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों में महसूस किए गये भूकंप के झटके
बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुरूआती दौर में मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना में भी महसूस झटके किए गए. इसके अलावा सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, लखीसराय और भागलपुर में भूकंप के झटके आने की सूचना है. रात 8.53 में महसूस झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी तरह जान माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर बताया गया है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. राजधानी पटना में भूकंप का आंशिक असर रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के सीमांचल के इलाके में इसकी तीव्रता थोड़ी ज्यादा महसूस हुई है.जानकारी के अनुसार चंद सेकेंड के दरम्यान दो बार धरती डोली. कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए.
बताया जा रहा है कि बिहार ही नहीं असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.
भागलपुर से सटे झारखंड के साहिबगंज जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.