औरंगाबादः जिले से मानवता और प्रेम को तार-तार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक युवती के जन्मदिन के मौके पर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं युवती के द्वारा इसका विरोध किये जाने पर आरोपियों ने इस वारदात का अश्लील वीडियो बनाकर उसके परिजनों के मोबाइल पर भेज दिया.
नगर थाना क्षेत्र की इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती ने एक युवक से शादी करने का दबाव बनाया था. लेकिन जब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. फिर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पीड़ित युवती पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिवम कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. और जेल भेज दिया है.
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज़ करने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. त्वरित कार्रवाई करते ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में चार्जशीट दाखिल कर दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.