टिकटॉक के जरिए मुंबई की अधेड़ महिला को नालंदा के नाबालिग से हुआ प्यार, शादी करने आ पहुंची बिहार
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के बिहार थाना क्षेत्र से खबर आ रही है. जहां एक अधेड़ महिला ने साबित कर दिया कि प्यार अंधा होता है. जी हां मिस कॉल और टिकटॉक से महिला की पहचान एक नाबालिग किशोर से हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया.
प्यार में अंधी महिला, नाबालिग किशोर से शादी करने अपने परिवार को छोड़ बिहारशरीफ शहर आ गई. इधर किशोर के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वे हैरान रह गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस महिला और किशोर को थाने ले आयी. महिला को देख लोग हैरान हैं.
बताया जाता है कि करीब चार महीने से महिला किशोर से बातचीत कर रही थी. दोनों के बीच टिकटॉक और व्हाट्सएप पर चैटिंग भी हो रही थी. हालांकि, महिला को यह पता नहीं था कि उसका प्रेमी नाबालिग है. बातचीत के दौरान महिला ने किशोर का पता ले लिया. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद किशोर ने बात करना बंद कर दिया. इसके बाद महिला गुरुवार को किशोर के घर पहुंच गई.
मोहल्लेवासी और परिवार के लोगों को जब मामले की भनक लगी तो सभी हैरान रह गए. महिला के पति का पूर्व में देहांत हो चुका था और उसके तीन बच्चे भी हैं. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के परिवार को मुंबई से बुला कर दोनों को समझाया गया, जिसके बाद महिला पुनः परिवार के साथ मुम्बई लौट गयी. हालांकि वो काफी देर तक नाबालिग से ही शादी करने की बात पर अड़ी थी. उसका कहना था कि वो उससे शादी करके ही लौटेगी.