Indian Railways: बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा! रेलवे 5 अप्रैल से शुरू करेगा 71 अनारक्षित ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. आए दिन नए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा रही है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन (71 Unreserve Train) शुरू करने की घोषणा की है. हालांकि इन ट्रेनों में सफर के दौरान रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन भी करना होगा.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.
5 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इन ट्रेनों में अधिकतर गाड़ियों की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है. जबकि कई ट्रेनें 6,15,16,17 अप्रैल से भी शुरू होंगी.