बिहार के नालंदा जिले में क्रिकेट का मैदान अचानक रणक्षेत्र में बदल गया. मैच का इंटर्वल होते ही गेंद और बल्ले की जगह मैदान में गोलियाें की तड़तड़ाहट गूंजने लगी. यह घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के अल्लामा मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुई.
शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे एक युवक पर 10 से 12 लोगों ने लाठी, डंडे व रॉड से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दहशत फैलाने को पिस्तौल से तीन-चार राउंड फायरिंग भी की गई. जख्मी युवक विवेक कुमार बाना बीघा गांव का निवासी है. परवलपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
बताया गया कि अल्लामा मध्य विद्यालय के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. शुक्रवार को केशोपुर हिलसा बनाम हरिपुर परवलपुर के बीच खेला जा रहा था. खेल के दौरान जैसे ही कुछ देर के लिए ब्रेक हुआ, उसी दौरान थरथरी थाना के श्रीनगर गांव के 10-12 युवक हाथ में पिस्तौल व लाठी-डंडा लहराते आए और विवेक पर हमला कर दिया. डंडे की मार से उसके हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई हैं.ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया.
घटना के पीछे एक साल पहले क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ युवकों से विवाद बताया जा रहा है. उसी के प्रतिशोध में युवकों ने घटना को अंजाम दिया. इस बाबत पीड़ित युवक ने सोनू कुमार, फूलचंद उर्फ युवराज, शमीम, रंजन कुमार, नरेश कुमार आदि के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.