हिमाचल: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत से पहले 24 सवारियों की बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पावंटा साहिब में चलती बस में एक चालक को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया. इस दौरान मौत से पहले निजी बस चालक ने 24 सवारियों की जान बचा ली.
बताया जा रहा है कि सतौन से पांवटा की तरफ आ रही निजी बस के चालक को राजबन के पास दिल का दौरा पड़ा गया और चालक ने सीने में तेज दर्ज होने पर बेहोश होने से पहले बस को झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया. गंभीर हालत में चालक को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अशोक कुमार (46) पुत्र भीम बहादुर निवासी चांदनी पोओ भरोग भनेड़ी के रूप में हुई है.
ड्राइवर के साइड में बैठे शख्स ने बताया कि बस चांदनी से पांवटा की ओर जा रही थी. करीब 24 सवारियां बस में थीं. लेकिन राजबन खनन चेक पोस्ट से करीब 200 मीटर दूरी पर के पास ड्राइवर अशोक गर्मी से बेहाल होने लगे.उन्हें देखकर लगा, जैसे उन्हें चक्कर आ रहे हो. इतना कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने बस सड़क किनारे झाड़ियों की तरफ मोड़ दी और ब्रेक लगा दिया, फिर वह बेहोश हो गए. गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दिल का दौरा पड़ना निजी बस चालक की मौत कारण माना जा रहा है.