बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली टोला के पास शुक्रवार की सुबह तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भे दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना सुपौल के पिपरा थाना इलाके के कटैया- निर्मली सड़क मार्ग स्थित सत्यम माॅर्डन पब्लिक स्कूल के पास की है, जहां निर्मली जाने वाली सड़क एनएच-327 के पास एक साथ तीन लोगों की लाश मिली है. सभी मृतकों की उम्र 45 से 50 साल के बीच आंकी जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही वहां भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं दूसरी जगह तीनों की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया.