दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के नाहरपुर में हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, अगले दिन यानी बृहस्पतिवार रात को इस हादसे के बारे में बता चला.बता दें कि ये मामला दिल्ली के रोहिणी नॉर्थ इलाके का है.
चारों एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा है कि एक शख्स फांसी पर लटका मिला. वहीं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे एक कमरे में बेड पर मृत मिले. आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी जान दे दी.
मृतक का घर अंदर से लॉक था. मामले के सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
फांसी से लटके मिले शख्स का नाम धीरज यादव है. वह 31 साल का था और डीटीसी में बस ड्राइवर के तौर पर काम करता था. वहीं, उसकी पत्नी का नाम आरती है. वह 28 वर्षीय थी. जबकि मासूम बच्चों में हितेन की उम्र 6 साल और अथर्व की उम्र महज तीन साल थी.
यह घटना तीन मंजिला इमारत में हुई है. ग्राउंड फ्लोर पर महा सिंह और उनकी पत्नी और मां रहते थे. महा सिंह का छोटा बेटा बीएसए में ओटी असिस्टेंट है और वो अपनी पत्नी ज्योति के साथ पहले मंजिल पर दो बच्चों के साथ रहता था. जबकि धीरज और उसका परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस मृतकों के पड़ोसियों से इस परिवार के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उनकी किसी से दुश्मनी थी या फिर मृतक का परिवार किसी बात को लेकर परेशान था. ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था.