हिमाचल: शिमला में 150 मीटर नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन युवकों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुमारसैन के तहत बड़ागांव सड़क पर एक गाड़ी (सीएच 01 बीवी 7879) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बुधवार रात को हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार शिमला जिले के रामपुर के थाना कुमारसैन के तहत यह घटना पेश आई है. बड़ागांव सड़क पर बुधवार देर रात को एक सड़क हादसा पेश आया है. पुलिस के मुताबिक, बड़ा गांव रोड पर यह स्कोर्पियो हादसे का शिकार हुई है. गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.गाड़ी लगभग 150 मीटर नीचे जा गिरी है.
मृतकों की पहचान हिमांशु (17) पुत्र देवराज गांव कन्ना भरेड़ी कुमारसैन, आदित्य वर्मा (22) गांव निरमंड और देवराज (21) गांव बायाल जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को सड़क तक पहुंचाया. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.