नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में एक CRPF जवान ने जमीनी विवाद में अपने चाचा के साथ दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. आनन फानन में तीनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई.
सदर DSP डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि CRPF जवान गुस्सैल प्रवृत्ति का है. जमीनी विवाद में उसने 7 राउंड फायरिंग की है. इसमें नकटपुरा गांव निवासी दयानंद यादव और उनके दो पुत्र भल्लु कुमार और सुजीत कुमार को गोली लगी है. पुलिस घायलों के बयान पर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
नकटपुरा में देर रात 7 राउंड फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल है. CRPF जवान राजीव कुमार ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र में रिंग रोड बन रही है. रोड बनने से पहले दयानंद यादव और राजीव के पिता सोहाबन यादव का सरकारी जमीन पर कब्जा था. सरकारी जमीन होने के कारण दोनों में से किसी को भी जमीन का मुआवजा नहीं मिला था, लेकिन दयानंद यादव के दोनों पुत्र भल्लु कुमार और सुजीत कुमार को रिंग रोड परियोजना में मिट्टी भराने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया था. इसके बाद उन्होंने अपना नया मकान भी बनाना शुरू कर दिया था. देर रात घर में दयानंद यादव के घर में मेहमान भी आए हुए थे.
देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. बहस बढ़ गई और राजीव ने फायरिंग शुरू कर दी. अचानक से हुई फायरिंग से दयानंद यादव के घरवाले और मेहमान भी सकते में आ गए. राजीव यादव ने 7 राउंड फायरिंग की, जिससे बचने में भुल्लु यादव और सुजीत यादव के बांह में गोली जा लगी. इसी क्रम में दयानंद यादव को भी गोली लग गई.